दुर्गापूजा (Durga Puja) के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Minority Hindu Community) के खिलाफ भड़की हिंसा में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार रबीउल इस्लाम (Rabiul Islam) और उसके साथियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन (Bangladesh Rapid Action Battalion) के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि रबीउल ने फेसबुक (Facebook) पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री अपलोड की...जिसके बाद ही हिंसा भड़की.
ये भी पढें: भारतीय मूल की Neera Tanden को मिली व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी, बनीं राष्ट्रपति बाइडेन की स्टाफ सचिव
आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को दुर्गापूजा का दौरान पीरगंज उप-जिले के रंगपुर में हिंसा भड़की थी. हालांकि अब पुलिस ने रबीउल इस्लाम को शुक्रवार शाम गाजीपुर से गिरफ्तार किया और डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा हिंसा से जुड़े मामलों में 24,000 संदिग्धों को आरोपी बनाया गया है और 683 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश पुलिस ने इन दंगों के मामले में 70 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.