कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के केस में दो आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार कर दिया है. इस केस में फरार आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इन दोनों पुलिसवालों पर एक- एक लाख का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे. दोनों को गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके से पकड़ा गया और इन्हें कानपुर एसआईटी के हवाले कर दिया गया है. कारोबारी मनीष की 27 सितंबर की रात मौत हो गई थी. आरोप है कि होटल कृष्णा पैलेस में चेकिंग करने गए इंस्पेक्टर जेएन सिंह, अक्षय मिश्रा, विजय यादव समेत 6 पुलिस वालों की पिटाई से मनीष की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें । Coal Crisis: देश में बिजली की किल्लत को लेकर उर्जा मंत्री का बड़ा बयान, कहा- कोई संकट न था और न होगा
इस मामले की जांच कानपुर एसआईटी कर रही है और जांच में पिटाई से मौत का मामला भी साफ हो चुका है, मामले की शुरूआत में फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर एक- एक लाख कर दिया गया था.मामले के तूल पकड़ने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला था. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने
मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी से भी मुलाकात की थी. बाद में सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी थी, लेकिन सीबीआई ने केसटेकओवर नहीं किया था.