भारत सरकार (Indian Government) और ट्विटर (Twitter) के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार के दिशा निर्देशों की की अनदेखी करते हुए ट्विटर ने सोमवार को एक और बड़ी गलती कर दी. ट्विटर ने भारत के नक्शे (Map Of India) से छेड़छाड़ करते हुए केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Laddakh) को अलग देश बता दिया. ट्विटर ने अपनी वेबसाइट के करियर सेक्शन में यह गलत नक्शा दिखाया है. 'ट्विप लाइफ' सेक्शन में दिख रहे इस नक्शे में कंपनी ने जम्मू और कश्मीर को अलग देश दिखाया है जबकि लेह को चीन का हिस्सा बताया गया है.
ये पहला मौका नहीं है जब ट्विटर ने इस तरह की गलती की है. ट्विटर इस से पहले भी भारत का गलत नक्शा दिखा चुका है. साथ ही भारत के आईटी कानून को लेकर भी ट्विटर और भारत सरकार के बीच तलवारें खींची हुई हैं. अब गलत नक्शे को लेकर ऐसा संकेत दिया जा रहा है की सरकार ट्विटर पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है