एक्ट्रेस विद्या बालन ( Vidya Balan) स्टारर फिल्म 'शेरनी' (Sherni) इन दिनों खूब चर्चा में है. एक तरफ जहां ये फिल्म सुर्खियां बटोर रही है वहीं अब इस फिल्म के मेकर्स की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल शूटर असगर अली खान (Shooter Asghar Ali Khan ) फिल्म 'शेरनी' के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं.
फिल्म में 'तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश' (Shooter Asghar Ali Khan ) करने का आरोप लगाते हुए, खान ने कहा कि फिल्म में तथ्यात्मक त्रुटियां हैं क्योंकि उन्होंने बाघिन अवनि की मौत को हत्या के रूप में चित्रित किया है. इसे इस तरह पेश किया जा रहा है जैसे ये किसी राजनीतिक मकसद से किया गया हो.
उन्होंने कहा कि हम सरकार के बुलावे पर वहां गए थे और आदमखोर बाघिन को मार डाला था, जिसने 14 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन हमें इस तरह पेश किया गया जैसे हम मनोरंजन के लिए शिकार कर रहे हों.'
बता दें, फिल्म में विद्या को फॉरेस्ट ऑफिसर दिखाया गया है जो आदमखोर बाघिन को पकड़ने के लिए अपनी टीम के साथ का करती है.