अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भले ही चुनाव हार गए हों. लेकिन हार से वो अभी उबर नहीं पाए हैं. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में क्रिसमस पार्टी के दौरान मंगलवार को कहा कि उनके 4 साल बेमिसाल रहे. हम चार साल और करने की कोशिश कर रहे हैं. नहीं तो हम चार साल बाद फिर मिलेंगे. यानी डॉनल्ड ट्रंप 2024 में फिर से चुनाव लड़ने के मूड में हैं. बता दें 3 नवंबर को हुए चुनाव के करीब एक महीने बाद भी ट्रंप अपनी हार मानने से इनकार कर रहे हैं और यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन उनसे आगे निकल चुके हैं.