अमेरिकी कांग्रेस ने 740 अरब डॉलर के एक रक्षा नीति विधेयक पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीटो को खारिज करते हुए कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्हें बड़ा झटका दिया है. सीनेट ने 81-13 के बहुमत वोट से ट्रंप के वीटो को खारिज कर दिया. इस विधेयक में अमेरिकी सैनिकों के वेतन में 3 फीसदी बढ़ोतरी और रक्षा नीति से जुड़े नियम थे. हालांकि सीनेट के इस फैसले से ट्रंप भी भड़क उठे और अपने वीटो की अवहेलना को ‘कायरतापूर्ण शर्मनाक कार्य’ करार दिया.