अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता रहे जॉर्ज बुश ने जो बाइडेन को अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप से भी अब हार मान लेने की अपील की है. जॉर्ज बुश ने कहा कि मैंने बाइडेन और कमला हैरिस की स्पीच देखी, वह शानदार थी. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं हम दोनों में राजनीतिक मतभेद रहे हैं, लेकिन ये भी जानता हूं कि बाइडेन एक अच्छे आदमी हैं. वहीं डॉनल्ड ट्रंप के दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जैरेड कूश्नर ने भी कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप अपनी हार को स्वीकार कर लें. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के नतीजें भले ही साफ-साफ बाइडेन के पक्ष में है, लेकिन डॉनल्ड ट्रंप इन्हें मानने से साफ इनकार कर रहे हैं.