टीआरपी धोखाधड़ी मामले में आरोपी, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानि BARC के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता की तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर शुक्रवार देर रात उन्हें तलोजा जेल से मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दासगुप्ता को आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है. बता दें, बार्क के पूर्व CEO पार्थ दासगुप्ता को टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स घोटाले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने अपने आरोप पत्र में बताया था कि पार्थ दासगुप्ता ने एआरजी आउटलायर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और रिपब्लिक चैनल के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया. बीते एक दो दिनों से अर्नब और पार्थ की चैट के स्क्रीनशॉट्स काफी वायरल हुए हैं, जिनके बाद अर्नब और पार्थ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.