देखिए 2021 की टॉप रेटिंग वाली फिल्में

Updated : May 25, 2021 17:37
|
Editorji News Desk

देश में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बावजूद इस साल दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्मों और सीरीज की सौगात मिली है. साल की शुरुआत में सिनेमाघरों के खुलने से जहां कुछ दर्शकों ने बड़े पर्दे का लुत्फ उठाया तो वहीं कुछ ने घर बैठे ही Netflix, Hotstar, Zee5 जैसे OTT प्लैटफॉर्म के ज़रिए  एंटरटेनमेंट में कमी नहीं होने दी. अगर आप भी इस साल रिलीज हुई फिल्मों और सीरीज के मजे लेना चाहते हैं तो एक बार ये टॉप रेटिंग वाली फिल्मों पर नजर जरूर डालिए. 

फ्लाइट
अप्रैल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'फ्लाइट' (Flight) रणवीर मल्होत्रा नाम के पॉपुलर बिजनेसमैन की कहानी है, जो हजारों फीट की ऊंचाई पर एक फ्लाइट में फंस जाते हैं. रणवीर, मुंबई से दुबई जाने के लिए फ्लाइट लेते हैं लेकिन अचानक रास्ते में उन्हें एहसास होता है कि वो पूरी फ्लाइट में अकेले हैं. उन्हें अंदाजा होता है कि ये कोई दुर्घटना या सपना नहीं है बल्कि कुछ पॉवरफुल लोग उन्हें मारने की मंशा से ऐसा करवा रहे हैं. फिल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली.

रामप्रसाद की तेरहवीं
'रामप्रसाद की तेरहवी' (Ramprasad Ki Tehrvi)एक्ट्रेस सीमा पहवा का डायरेक्टोरियल डेब्यू है. ये पहली फिल्म है जिसे लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुलने पर एक बड़े लेवल पर रिलीज किया है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स भी मिला. ये फिल्म एक परिवार की कमजोर बॉन्डिंग और आपसी झगड़े को दर्शाती है. घर के मुखिया रामप्रसाद यानि नसीरुद्दीन शाह के निधन के बाद तेरहवीं में उनके सभी बच्चे और उनकी पत्नियां घर आते हैं, लेकिन इस मौके पर एकसाथ होने की बजाय उनका छोटा छोटा स्वार्थ और झगड़ा सामने आता है. इस फैमिली ड्रामे में बहुत से इमोशनल मोमेंट्स को फनी अंदाज में बयां किया गया है. फिल्म को IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है. 


कागज़
'कागज़' (Kaagaz) फिल्म की कहानी यूपी के लाल बिहारी नाम के गरीब किसान की असल जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें सरकारी फाइलों में मृत घोषित किया जा चुका है. लाल बिहारी का किरदार फिल्म में पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं जिनकी आधी जिंदगी खुद को जिंदा साबित करने में गुजर जाती है. दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया है और IMDb पर भी फिल्म को 7.6 रेटिंग मिली है. 

नेल पॉलिश

नेल पॉलिश (Nail Polish) एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसे साल के पहले दिन ZEE5 पर रिलीज किया गया था. कहानी लखनऊ की है जहां 5 से ज्यादा बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. पांच साल बीतने के बाद भी पुलिस जांच आगे नहीं बढ़ पाती. नए पुलिस ऑफिसर की नियुक्ति के बाद एक नया केस सामने आता है जिसके तार पिछले सीरियल मर्डर से जुड़े मिलते हैं. फिल्म को काफी सस्पेंस के साथ बनाया गया है. हालांकि कोर्टरूम के कुछ हिस्सों में कहानी थोड़ी फीकी लगती है. IMDb पर फिल्म को 7.4 रेटिंग मिली है. 

द व्हाइट टाइगर

Netflix पर रिलीज हुई फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' (The White Tiger) 2008 में देश-दुनिया में चर्चित हुए अरविंद अडिगा के इसी नाम वाले अंग्रेजी उपन्यास का फिल्मी रूपांतरण है. रमीन बहरानी ने इसे स्क्रीन के लिए लिखा और निर्देशित किया है. फिल्म में आदर्श गौरव ने बलराम हलवाई का किरदार जबरदस्त तरीके से निभाया है, जो अपनी गरीबी से अमीर होने की बेहद रोमांचक और डार्क स्टोरी नरेट करता है. फिल्म की प्रोड्युसर प्रियंका चोपड़ा के अलावा राजकुमार राव ने भी बढ़िया अभिनय किया है. इस फिल्म को IMDb से 7.4 रेटिंग मिली है. 

 

OTTIMDbNail PolishflightThe White Tiger

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास