Tokyo Paralympics Closing Ceremony: रंगारंग कार्यक्रम के साथ रविवार को पैरालंपिक खेलों का समापन हुआ.
क्लोजिंग सेरेमनी में अवनि लेखरा भारतीय दल की ध्वजवाहक रहीं. बता दें कि अवनि लेखरा टोक्यो पैरालंपिक में पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी रहीं जिन्होंने दो मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की.
टोक्यो पैरालंपिक में इंडियन पैरा एथलीट्स ने इस बार रिकॉर्डतोड़ मेडल जीतकर नया इतिहास रचने का काम किया. ऐसा पहली बार हुआ जब इंडिया ने 5 गोल्ड के साथ कुल 19 मेडल जीते.
भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रशंसा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक को हमेशा याद रखा जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण एक साल के विलंब से आयोजित हुए पैरालंपिक खेलों का प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सफल आयोजन हुआ. जिसके लिए जापान की भी तारीफ हो रही है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास