टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. उनकी इस जीत से देश में जश्न का माहौल है. सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज तक मीराबाई चानू को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू, एक्टर फरहान अख्तर, रणदीप हुड्डा, सोफी चौधरी, बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने मीराबाई चानू ( Mirabai Chanu Win Silver Medal) की जीत की खुशी में सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी.
खुशी जाहिर करते हुए तापसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा, 'इसी के साथ हमलोग शुरू करते हैं, Come On India.' एक्टर फरहान अख्तर ने मीराबाई चानू को जीत की खुशी की बधाई दी है. बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने लिखा बेहतरीन शुरूआत, Congratulations India. रणदीप हुड्डा ने लिखा टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत में हमारा खाता खोलने के लिए शुक्रिया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, रवीना टंडन समेत कई सितारों ने चानू की तस्वीर शेयर कर चानू को बधाई दी.
बता दें मीराबाई ने 49 किलोग्राम वर्ग में पदक अपने नाम किया है. मीराबाई चानू की जीत के साथ ही भारत का 21 साल का इंतजार खत्म हुआ.
ये भी पढ़ें: CBI ने Shilpa Shetty से किया पोर्न वीडियो केस के बारे में सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब