भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस (Table Tennis) खिलाड़ी मनिका बत्रा (Manika batra) टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo olympic) के सिंग्लस कैटगरी के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं. मनिका ने मैच में शानदार खेल दिखाया. मैच में 2-0 से पिछड़ने के बाद उन्होंने वापसी की और मैच को 4-3 से अपने नाम किया. मनिका ने यूक्रेन की मार्गरीटा पेसोत्स्का को 4-11,4-11,11-7,12-10,8-11,11-5,11-7 से मात दी.
मनिका बत्रा ने नेशनल टीम के कोच की मदद लेने से किया मना, ये रही वजह
मनिका बत्रा के लिए इस मैच में लॉन्ग रैली खेलने की ट्रेक काम कर गईं. वह लॉन्ग रैली में शॉट्स और रफ्तार पर बेहतर कंट्रोल करती दिखीं. कोच की मदद के बिना ही उन्होंने खुद को शांत रखा और मैच जीता.