पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़(Governor Jagdeep Dhakhar) लगातार तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress) के साथ टकराव के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. ताजा मामला नारदा स्टिंग कांड(Narda String Operation) से जुड़ा हुआ है जिसमें राज्यपाल ने TMC नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी को लेकर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने धमकी दी है कि जब जगदीप धनखड़ अपने पद से रिटायर होंगे तो पार्टी उनको जेल भेजेगी. कल्याण बनर्जी ने कहा कि एक बार धनखड़ पद से हट जाएं तो लोगों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. कल्याण बनर्जी ने सीबीआई को मामला ट्रांसफर करने को लेकर गवर्नर को संविधान का हत्यारा भी बताया है. दूसरी तरफ खुद धनखड़ ने कल्याणी बनर्जी के बयान पर आर्श्चय किया है.