संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के मंच से भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को फिर एक बार दो टूक बातें कही है. सोमवार को यूएन में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (India's permanent representative to the UN) और अगस्त महीने के लिए परिषद के अध्यक्ष बने टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि, भारत पाकिस्तान के साथ एक सामान्य पड़ोसी जैसे संबंध चाहता है लेकिन इसके लिए ऐसा माहौल बनाना इस्लामाबाद की जिम्मेदारी है.
उन्होंने आगे कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच जो मुद्दे हैं, उनका द्विपक्षीय एवं शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए. जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान की है. तिरुमूर्ति ने ये भी कहा कि पाकिस्तान को अपनी कथनी एवं करनी एक रखनी चाहिए और इसे साबित करना चाहिए, यही हमारा रुख है.
जम्मू कश्मीर(J&K) और आर्टिकल 370 (Article 370) पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग है और रहेगा. बता दें कि भारत रविवार यानि एक अगस्त, 2021 से एक महीने के लिए सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना है.