जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बड़ा झटका लगा है. पीडीपी के तीन बड़े नेताओं ने एकसाथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन नेताओँ के नाम धमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल हैं. इस्तीफे के साथ इन नेताओं ने एक चिट्ठी भी लिखी जिसमें इन लोगों ने आरोप लगाए हैं कि पार्टी के ऊपर कुछ सांप्रदायिक और रहस्यमयी लोगों का कब्जा हो गया है. ऐसे में उनके पास पार्टी छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं है. बता दें कि 15 नवंबर को पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जम्मू-कश्मीर में आगामी डीडीसी के चुनावों से पहले पीडीपी के नेताओं का इस तरह से जाना महबूबा के लिए सिरर्दद का सबब बन सकता है.