दुनिया कोरोना की तीसरी लहर (Thir Wave) के मुहाने पर बैठी है. WHO की ओर से इस बारे में आगाह किए जाने के बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने भी इसे लेकर एक चेतावनी भरा संदेश जारी किया है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि दुनिया में कोरोना संक्रमण के हालात खराब होते जा रहे हैं और विश्व अब थर्ड वेव की तरफ धीरे धीरे बढ़ रहा है, इसीलिए WHO की चेतावनी को मज़ाक में नहीं लिया जा सकता.
दरअसल WHO ने कहा था कि दुनिया भर में 10 हफ्तों के दौरान केसों में गिरावट के बाद अब एक बार संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साथ ही वीके पॉल ने कहा कि देश जुलाई से पहले 50 करोड़ टीके दिए जाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. सरकार ने कोविशील्ड और कोवक्सीन की 66 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दे दिया है. साथ ही 22 करोड़ डोज़ प्राइवेट अस्पतालों को दी जाएगी.