हॉलीवुड टीवी सीरीज 'द वायर' में ओमर लिटिल का किरदार निभाने वाले माइकल के विलियम्स (Michael K. Williams ) अब इस दुनिया में नहीं रहे. माइकल सोमवार को न्यूयॉर्क (New York) स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. 54 साल के माइकल की इस तरह से हुई मौत की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है.
माइकल की मौत की खबर सामने आते ही हर कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त कर रहा है.
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जॉन ग्रिम्पेल ने माइकल के विलियम्स की मौत को लेकर कहा, 'विलियम्स अपने ब्रुकलिन अपार्टमेंट में दोपहर 2 बजे आपातकालीन ऑपरेटरों को फोन करने के बाद मृत पाए गए.'
ये भी पढ़ें: Gauahar Khan Video: गौहर ने पति के साथ मालदीव के बीच पर किया 'झल्ला वल्ला' पर डांस