महाराष्ट्र के ठाणे में अजीबो-गरीब चोरी का एक मामला सामने आया है. यहां के एक मंदिर में चोर ने पहले भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना की और फिर वहां रखी दान पेटी को चुराकर भाग गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि 9 नवंबर की रात यहां के खोपत इलाके के हनुमान मंदिर में आरोपी ने सेंध लगाई. मंदिर में चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल क्लिप में चोर मंदिर परिसर के अंदर खड़ा देखा जा सकता है. वो बाहर देखते हुए अपने फोन के साथ नजर आता है. जब वो जांच लेता है कि कोई आसपास नहीं है, तो वह अपना फोन अपनी जेब में रखता है और भगवान की मूर्ति के पास जाता है. इसके बाद चोर भगवान के पैर छूता है. फिर दान पेटी उठाता है और भाग जाता है. इस पेटी में करीब एक हजार रुपये थे. पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली.