अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मच अवेटेड फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अक्षय ने फिल्म का नया गाना ‘ना जा’ (Na Jaa Song) का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस गाने को भी अक्षय और कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया है. ये गाना काफी ग्रूविंग और फंकी है. गाने में कैटरीना और अक्षय का जबरदस्त स्वैग दिख रहे हैं. देखने में यह एक पेपी डांस नंबर लगता है. इसका फुल सॉन्ग कल यानी 3 नवंबर को लॉन्च होगा.
इस गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. पाव धरिया और निकिता गांधी ने इसे गाया है. इससे पहले कैटरीना और अक्षय का रोमांटिक सॉन्ग ‘मेरे यारा’ आ चुका है. ऑडियंस ने इस गाने को खूब पसंद किया है. बता दें कि फिल्म दिवाली के मौके पर 5 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इससे पहले अक्षय ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ ‘जय-वीरू’ मोमेंट रिक्रिएट करने वाला फोटो पोस्ट किया था.