केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है. राज्य में अब 23 मई तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. पहले ये 16 मई तक लागू रहना था. शुक्रवार को सीएम पिनराई विजयन ने बताया कि राज्य में अब भी पॉजिटिविटी रेट काफी अधिक है, इसलिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है.
उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा, क्योंकि यहां पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है.
विजयन ने राज्य में संक्रमण के मामलों को लेकर कहा कि शुक्रवार को यहां बीते 24 घंटे में 34,694 नए कोरोना केस आए हैं, जबकि 93 लोगों ने जान गंवा दी. वहीं 1,31,375 सैंपल की जांच हुई है.