Sidharth Shukla Death: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद सिडनाज की जोड़ी टूट गई है. सिद्धार्थ के यूं अचानक चले जाने से शहनाज गिल सदमे में हैं. सिद्धार्थ के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके दोस्त एक्टर के घर जा रहे हैं.
इस बीच सिद्धार्थ के घर पहुंचे राहुल महाजन ने शहनाज गिल के बारे में बताया, वह एकदम पीली पड़ गई है जैसे उसके ऊपर से कोई तूफान गुजर गया हो और सबकुछ बहाकर ले गया.
सिद्धार्थ के घर से लौटकर अली गोनी ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, चेहरा जो हमेशा हंसते देखा...खुश देखा लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया. स्ट्रॉन्ग रहना सना.
ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla के जिम ट्रेनर ने कहा- 'उनकी मौत हार्ट अटैक से नहीं हो सकती है'