दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के आकस्मिक निधन पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं. अब उनके जिम ट्रेनर सोनू चौरसिया ने सवाल उठाया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि 'मैं मान ही नहीं सकता कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है. वो बेहद ही फिट और फिटनेस को लेकर सजग रहते थे. मैं पिछले डेढ़ सालों से सिद्धार्थ को जिम में ट्रेनिंग दे रहा था. हर दिन सुबह 10.30 बजे हम लोग जिम में मिलते थे. वो जिम में बहुत हार्ड वर्क करते थे.'
News18 को दिए बयान में उन्होंने कहा कि, ' सिद्धार्थ की मौत सुनकर मैं बिल्कुल शॉक में हूं. सिद्धार्थ कभी भी किसी मानसिक तनाव या डिप्रेशन में नहीं रहे. हमेशा खुश रहने और लोगों को खुश रखने वाले इंसान थे.'उन्होंने आगे कहा कि, ' 20 अगस्त को उन्होंने रक्षा बंधन के दिन अपनी बहन को गाड़ी गिफ्ट करने की बात कही और 22 अगस्त को गिफ्ट भी किया. जिम में हमेशा खुश रहते थे और कड़ी मेहनत करते थे'
ये भी पढ़ें : Sidharth Shukla यूं ही नहीं थे खास, टीवी ही नहीं बड़े पर्दे पर भी छोड़ी एक्टिंग की छाप