Corona की दूसरी लहर के नरम पड़ने के बाद देश में और खास कर हिल स्टेशनों (Hill Stations) पर देखने को मिली लापरवाही को लेकर अब सरकार सख्त होने जा रही है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यदि लोग नियमों का सही से पालन नहीं करते हैं तो एक बार फिर पाबंदियों में दी गई ढील वापस ली जा सकती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि अब तक कोविड की दूसरी लहर से निपटने में मिली बढ़त को कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले लोग खत्म कर सकते हैं.
अपने बयान में उन्होंने हिल स्टेशनों पर जमा हुई भारी भीड़ को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि अगर लोग कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करेंगे तो फिर सरकार के सामने ढील को वापस लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए एक ग्राफिक प्रेजेंटेशन भी दी जिसके आंकड़ें साफ तौर पर दिखा रहे थे कि पर्यटक स्थलों पर लापरवाही बरती जा रही है.