सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को कृषि बिल और किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. अब इस मसले पर कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में जब कानून पर चर्चा होगी तभी तो यह पता चलेगा कि कौन सा प्रावधान किसानों के खिलाफ है. अभी उस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि भारत सरकार ने किसानों के साथ कई दौर की बातचीत की और कोशिश की कि रास्ता निकल आए. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के साथ बातचीत का अगला दौर 15 जनवरी को है. मुझे उम्मीद है कि इसका हल निकालेंगे.