टीवी का सबसे मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. हाल ही में शो के सेट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कॉमेडियन और होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं. फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले शो में काफी कुछ नया और इंट्रेस्टिंग नजर आएगा.
सेट को पूरा मेकओवर दिया गया है. अब इसमें एक एटीएम मशीन, होटल चिल पैलेस और एक 10 सितारा ढाबा नजर आ रहा है. इसके साथ-साथ नई लाइटिंग और सोफा सेट भी नजर आ रहा है. अपने नये सेट को दिखाते हुए कपिल शर्मा ने अपने फैंस से पूछा कि आपको ये नया सेट कैसा लगा? कपिल के इस सवाल के जवाब में फैंस ने अपने अंदाज में तारीफ की.
हाल ही में कपिल ने एक्टर अक्षय कुमार के संग एक फोटो शेयर की थी. जिसमें अक्षय कपिल के पैर छूते हुए दिखाई दिये थे. बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' का प्रीमियर सोनी टीवी पर 21 अगस्त को होगा.
ये भी पढ़ें : Jee Le Zara: Katrina-Priyanka और Alia ने एक ही तस्वीर के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, क्रेजी हुए फैंस