जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन ऑल आउट (Operation all out) की तर्ज पर अब सरकार ने नक्सलियों (Naxal) के सफाए के लिए भी एक प्लान बनाया है. सरकार ने इस प्लान के तहत छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय टॉप-50 नक्सली कमांडर्स की लिस्ट बनाई है. केंद्र और राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ मिलकर एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti naxal operation) चलाएंगी. जानकारी के मुताबिक सरकार ने जिन नक्सली कमांडर की लिस्ट तैयार की है, उनमें 10 महिला कमांडर भी शामिल हैं. इस मोस्ट वांटेड लिस्ट में सुकमा में सक्रिय साउथ बस्तर के डिवीज़नल कमांडर रघु, PLGA बटालियन-1 के नागेश के साथ श्रीधर और हिडमा को भी शामिल किया गया है.