Diwali on Borders: देशभर में दिवाली की धूम धाम है. लोग रोशनी के इस त्योहार को बड़ी ही मोहब्बत के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर तरफ घर और मकान लाइटों और दीयों से सजे धजे हैं. कई राज्यों में पटाखे जलाने पर रोक के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नजर नहीं आई, हालांकि प्रदूषण के लिहाज से ये घातक है. लेकिन जहां पटाखों पर पाबंदी नहीं है, वहां लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.
रोशनी के इस पर्व की मोहब्बत सरहदों पर भी दिखी.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर BSF के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक-दूसरे को मिठाइयां दीं.
LOC के टिथवाल क्रॉसिंग ब्रिज पर भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना ने एक दूसरे को मिठाइयां बांटीं.
इसके अलावा भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर भी सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने एक-दूसरे को मिठाइयां दीं.
सरहद पर एक दूसरे को मिठाइयां देकर रोशनी के इस त्योहार पर मोहब्बत का पैगाम दिया गया.