Ramayana Express: रामायण एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ के ड्रेस कोड (Dress) को लेकर हुए विवाद और साधु-संतों की आपत्ति के बाद रेलवे ने इसे बदल दिया है. रेलवे की ओर से कहा गया है, 'श्री रामायण यात्रा एक्सप्रेस के सर्विस स्टाफ की ड्रेस को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब सर्विस स्टाफ प्रोफेशनल कपड़ों में दिखेंगे, असुविधा के लिए खेद है.
दरअसल इस ट्रेन के वेटर्स को भगवा कपड़े, धोती, पगड़ी और रुद्राक्ष की माला पहनाई गई थी. सोशल मीडिया पर सामने आए VIDEO में वेटर्स संतों की वेशभूषा में लोगों को खाना सर्व करते दिखे, जिसके बाद उज्जैन के संत समाज ने इसका कड़ा विरोध किया.
अखाड़ा परिषद के पूर्व महामंत्री परमहंस अवधेश पुरी ने इसे साधु-संतों का अपमान बताया और जल्द से जल्द इसे बदलने की बात कही. इस बाबत उन्होंने रेलवे को एक चिट्ठी भी लिखी. जिसमें तुरंत ड्रेस को बदलने की मांग की थी. साथ ही चेताया था कि ऐसा नहीं होने पर वरना 12 दिसंबर को निकलने वाली अगली ट्रेन का संत समाज विरोध करेगा और ट्रेन के सामने हजारों हिन्दुओं को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.