केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर को रविवार को खोला गया. मंदिर के सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं रविवार को कोई विशेष पूजा नहीं हुई। मुख्य पुजारी की उपस्थिति में रविवार शाम पांच बजे गर्भ गृह के कपाट खोले गए और दीपक प्रज्ज्वलित किया. इसके साथ ही 62 दिनों के वार्षिक उत्सव सत्र की शुरुआत हो गई है. बता दें कि इस बार कोविड-19 की वजह से रोजाना केवल 1,000 तीर्थयात्रियों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें डिजिटल प्रणाली से दर्शन का समय आरक्षित कराना होगा.