बुधवार को श्रीनगर के सोनवार इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान आकाश मेहरा के रूप में हुई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस जगह पर ये फायरिंग हुई वहां से एक किलोमीटर दूर ही विदेशी राजनयिकों का दल ठहरा हुआ है. हमले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है और फायरिंग करने वालों की तलाश जारी है. वहीं इस हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली है. इस से अलग बुधवार को ही सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन मददगारों को गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की.