कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के बावजूद टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा जारी रहेगा. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में लिया जाएगा. माना जा रहा है कि दौरे की शुरुआत एक हफ्ते की देरी से हो सकती है.
दूसरे टेस्ट में खाता तक नहीं खोल सके पुजारा, लगातार फ्लॉप शो के बावजूद आखिर कब तक मिलता रहेगा मौका
भारतीय टीम को तय कार्यक्रम के अनुसार साउथ अफ्रीका टूर पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.अधिकारी के मुताबिक बीसीसीआई साउथ अफ्रीका में तैयार किए गए बायो-बबल माहौल से संतुष्ट है और वो इस दौरे को जारी रखना चाहता है. हालांकि, इस टूर को लेकर अबतक सरकार से कोई बातचीत नहीं हो सकी है.