लो भइया... हो गई टीम इंडिया की 'ऑरेंज' जर्सी पर राजनीति गरम

Updated : Jun 26, 2019 17:04
|
Editorji News Desk
टीम इंडिया 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ ऑरेंज कलर की जिस जर्सी में नजर आने वाली है, उसने राजनीतिक रंग ले लिया है. भारतीय टीम की इस जर्सी सवाल उठाते हुए पर विपक्षी पार्टियों ने PM मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी टीम इंडिया को भी भगवा रंग में रंगना चाहते है. वहीं सपा ने टीम इंडिया के लिए ट्राइकलर जर्सी की मांग रखी. वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड दोनों की जर्सी का रंग एक है. ICC नियमों के मुताबिक दो टीमें एक रंग की जर्सी में मुकाबला नहीं खेल सकती. चूंकि इंग्लैंड वर्ल्ड कप का मेजबान है तो उसके पास अपनी जर्सी को बरकरार रखने का पूरा हक है. यही वजह है कि भारतीय टीम सिर्फ उस एक मुकाबले में ऑरेंज रंग की जर्सी पहने दिखेगी. हालांकि, ICC के मुताबिक उसने BCCI को जर्सी का कलर चूज करने का पूरा हक दिया था.
टीम इंडियाworld cup 2019वर्ल्ड कप 2019Team IndiaJerseyOrange JerseyINDvsENG

Recommended For You