टेस्ट सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाकर विदेश मेहमानों को चारों खाने चित करने वाली विराट ब्रिगेड की खूब वाहवाही हो रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत क्रिकेट जगत के तमाम बड़े दिग्गजों ने टीम इंडिया को खूब सराहा है. इंग्लैंड को हराने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे एंट्री लेने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- जीत के लिए बधाई और फाइनल के लिए शुभकामनाएं. वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर लिखा- जोरदार जीत और फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई. उधर, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की. जबकि भारत के विस्फोटक ओपनर रहे गौतम गंभीर ने जीत का पूरा श्रेय युवाओं को दिया. अपनी कमाल की ट्विटर पोस्ट के लिए चर्चा में रहने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इस बार भी कुछ यूनिक पोस्ट किया और लिखा कि इंग्लैंड अपने दिमाग से हार गई.