भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने विल यंग का विकेट गंवाकर चार रन बना लिए हैं. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 234 रनों पर सात विकेट गंवाने के बाद घोषित की.
टीम इंडिया की तरफ से पहली इनिंग में शतक ठोकने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी अपना दमखम दिखाया और 65 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 61 रन बनाकर नाबाद रहे. अश्विन ने 32 और अक्षर पटेल ने 28 रनों का योगदान दिया. कीवी टीम की ओर से काइल जेमीसन और टिम साउदी ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट झटके.