टाटा संस ई-कॉमर्स सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. अब टाटा ने चाइनीज ई-कॉमर्स जायंट अलीबाबा की सपोर्ट वाली ऑनलाइन ग्रोसरी कंपनी BigBasket में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का फैसला किया है. टाटा डिजिटल लिमिटेड की एक फाइलिंग के मुताबिक कंपनी BigBasket की 64.3% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. हालांकि बिग बास्केट में सबसे ज्यादा 29% हिस्सेदारी चीन के उद्योगपति जैक मा की कंपनी अलीबाबा ग्रुप की है. दरअसल टाटा ग्रुप अपने सुपर ऐप (Super App) को जल्द लॉन्च करने वाला है. जहां कंपनी को बिगबास्केट के बड़े हाउसहोल्ड आइटम और ग्रॉसरी प्रोडक्ट्स से अच्छा सपोर्ट मिल सकता है. बात दें कि बिगबास्केट पर प्रतिदिन लगभग 3 लाख ऑर्डर बुक होते हैं. बिगबास्केट 18 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स की बिक्री करता है.