बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'तड़प'. इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. हाल ही में फिल्म 'तड़प' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसे ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस मिला.
वही अब इस फिल्म का सॉन्ग रिलीज किया गया है. सोंग का टाइटल 'तुमसे भी ज्यादा' (Tumse Bhi Zyada) है. गानें में अहान और तारा की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी देखें - Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान के बर्थडे पर 'मन्नत' के बाहर आधी रात को जुटी फैन्स की भीड़
इस सॉन्ग को प्रीतम और अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे संगीत प्रसाद षष्ठे और सनी एम.आर. ने दिया है. साथ ही 'तड़प' के 'तुमसे भी ज्यादा' के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं.
बता दें कि 'तड़प' साल 2018 में आई तेलुगु फिल्म 'आरएक्स 100' की रीमेक है.