तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पतालों (Tamilnadu Private Hospital) में 28 जुलाई से फ्री कोरोना की वैक्सीन (Free covid vaccine) लगनी शुरु हो जाएगी. इस काम के लिए CSR पहल के तहत कॉरपोरेट क्षेत्र से फंड प्राप्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने इसका एलान किया है. बता दें कि यह पहल हाल ही में चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री की कंपनियों के साथ हुई बैठक के बाद की गई है. मंत्री सुब्रमण्यन ने कहा कि अस्पतालों को अपने प्रतिष्ठान के सामने एक बोर्ड लगाना होगा, जिसके जरिए लोगों को CSR पहल के बारे में सूचना दी जाएगी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 28 जुलाई को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में औपचारिक रूप से इस योजना का उद्घाटन करेंगे.
बता दें पिछले हफ्ते चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री सुब्रमण्यम ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, रानीपेट, चेंगलपेट, वेल्लोर, कांचीपुरम तिरुपथुर और कोयंबटूर के 137 अस्पतालों और उद्योगपतियों के प्रतिनिधियों के साथ इस योजना को लेकर चर्चा की थी.
यह भी पढ़ें: Haridwar: कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, हर की पैड़ी पर पहुंचे भारी मात्रा में श्रद्धालु