केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार को साफ कहा है कि वो सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शक क्षमता की मंजूरी देने वाले अपने आदेश को वापस ले. कोरोना के मामलों में इजाफा होने की आशंका जताते हुए केंद्र सरकार ने तमिलनाडु सरकार से अपने आदेश को वापस लेने को कहा है. तमिलनाडु की पलानीसामी सरकार ने 4 जनवरी को सिनेमाहॉल पर लगी 50 प्रतिशत की दर्शक सीमा को हटा लिया था और सिनेमा घरों को पूरी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी थी. इसी के बाद बुधवार को पश्चिम बंगाल के थिएटर मालिकों ने भी ममता सरकार के सामने ये मांग रख दी थी. पर अब साफ लगता है कि फिलहाल सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ थिएटर चलाने के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा.