तमिलनाडु सरकार में मंत्री पीके शेखर बाबू (PK Sekar Babu) अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान शेखर बाबू ने कहा कि राज्य में रहने वाले उत्तर भारतीय DMK पार्टी के कारण अमीर हुए हैं बावजूद इसके उन्होंने वोट बीजेपी को दिया. उन्होंने उत्तर भारतीयों पर धोखा देने का भी आरोप लगाया.
पीके शेखर बाबू यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि पहले बैलट पैपर के जरिए मतदान होता था लेकिन अब EVM मशीन पर बटन दबाया जाता है, जो यह दिखा देगा कि आपने किसे वोट दिया. सीएम स्टालिन के मंत्री का ये बयान आनी वाले दिनों में उनकी परेशानी को बढ़ा सकता है. साथ ही विपक्ष भी इसको भुनाने की तयारी में है.