Anti Pakistan protest in Kabul: मंगलवार को काबुल में पाकिस्तान विरोधी एक जुलूस निकाला गया. इसमें महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. जुलूस में पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए गए, आजादी के नारे लगाए गए, अधिकारों की मांग को लेकर भी नारेबाजी हुई.
लोगों ने कहा कि वो अफ़गानिस्तान में अफ़ग़ान सरकार चाहते हैं पाकिस्तान समर्थित कठपुतली सरकार नहीं. जुलूस में 'पाकिस्तान बाहर जाओ' जैसे नारे भी खूब लगे.
ये सारे लोग दरअसल राष्ट्रपति भवन जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तालिबान लड़ाकों ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की. इससे पहले सोमवार रात भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पोस्ट किए गए थे जिनमें काबुल में बड़ी संख्या में लोग पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे.
दरअसल शनिवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के चीफ काबुल में थे. माना जा रहा है कि आईएसआई प्रमुख पावर शेयरिंग को लेकर ही काबुल आए थे. तब से ही पाकिस्तान विरोधी ऐसे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.