Taliban on US Drone Attack: तालिबान ने कहा है कि काबुल में IS के आत्मघाती हमलावर को निशाना बनाकर अमेरिका ने जो ड्रोन हमला किया वो गलत था. अमेरिकी कार्रवाई पर तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने कहा है कि किसी दूसरे देश में बिना बताए हमला करना गैर-कानूनी है.
ये भी पढ़ें । Taliban ने फिर कहा- भारत के खिलाफ लश्कर-जैश आतंकियों को नहीं करने देंगे अपनी धरती का इस्तेमाल
ज़बीहुल्लाह ने ये बातें चीन के सरकारी टीवी चैनल CGTN से बातचीत में कही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अमेरिका ने इस हमले के बारे में तालिबान को खबर नहीं दी थी. वहीं अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के मुताबिक काबुल में हुए उस हमले में 9 लोगों की मौत हुई है, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं. वहीं CNN ने भी बताया है कि मरने वालों में आम लोगों की मौत हुई है.