मौत की अफवाह के बीच पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए तालिबान (Taliban) के टॉप लीडर हैबतुल्ला अखुंदजादा (Haibatullah Akhundzada). रविवार को तालिबान के अधिकारियों ने बताया कि, हाल ही में अखुंदज़ादा ने अपने समर्थकों से मुलाकात भी की है. अधिकारियों के मुताबित, शनिवार को अखुंदजादा अपने लड़ाकों और अनुयायियों से बात करने के लिए दारूल उलूम हकीमा मदरसा पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. तालिबान की तरफ से इस प्रोग्राम का एक 10 मिनट का ऑडियो (Akhundzada Audio) जारी किया गया है.
इस ऑडिया में अखुंदजादा को धार्मिक संदेश देते सुना गया है. इस वॉइस रिकॉर्डिंग में उन्हें तालिबान के मारे गए लड़ाकों और इस्लामिक अमीरात के अधिकारियों के लिए दुआ करते भी सुना जा सकता है. खबरो के मुताबिक करीब 5 साल में ये पहली बार है कि, जब हैबतुल्ला अखुंदजादा किसी कार्यक्रम में सार्वजनिक तौर पर शामिल हुए हैं. हालांकि वो जिस कार्यक्रम में गए थे वहां की कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आई है. इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत 2020 में ही हो चुकी है. उस वक्त तालिबान ने इस खबर पर चुप्पी साध ली थी