T20 World Cup के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली. टॉस गंवाकर पहले खेलने उतरी पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए 50 रन की जरूरत थी. पारी के 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर लगातार 3 छक्के जड़े और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल का टिकट कटा दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़े. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा.
ये भी पढ़ें| T20 WC: न्यूजीलैंड की सीधे फाइनल में एंट्री, इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 5 विकेट से हराया