दो साल के लंबे अंतराल के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक बार फिर भारतीय टीम (Team India) से जुड़ गए हैं...खुद BCCI ने उनकी तस्वीरें पोस्ट कर उनका स्वागत किया...जिसमें धोनी मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) के साथ नजर आ रहे हैं. BCCI ने अपने पोस्ट में लिखा- किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नई भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर Yuvraj Singh को गिरफ्तारी के बाद मिली बेल, युजवेंद्र चहल पर की थी जातिगत टिप्पणी
दरअसल ये तस्वीरें भारतीय क्रिकेट के फैन्स के लिए भावुक करने वाली हैं. भारत ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धोनी ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अब वे बतौर मेंटोर टीम इंडिया से जुड़े हैं. जिसके लिए वे कोई फीस भी नहीं ले रहे हैं.
बता दें कि धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने साल 2007 टी-20 विश्व कप और साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. 15 अगस्त 2020 को अचानक ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद यह पहला मौका होगा, जब वह टीम के साथ जुड़े हैं.