टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan) और उसके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. 24 साल बाद अगले साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई (Australia) टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है. दौरे की शुरुआत 3 मार्च, 2022 को कराची में टेस्ट मैच से होगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था.
ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा पाकिस्तान के लिए काफी अहम है, क्योंकि न्यूजीलैंड पाकिस्तान दौरे पर आने के बाद सिक्योरिटी थ्रेट का हवाला देकर वापस लौट गया था, जबकि इंग्लैंड ने दौरे पर आने से मना कर दिया था. आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की पुष्टि भी कर दी है. आस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे की पुष्टि दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में दोनों देशों के आमने-सामने होने से कुछ दिन पहले हुई है. बता दें कि पाकिस्तान के दौरे पर आस्ट्रेलिया को 3 टेस्ट और 3 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी20 मैच खेलने हैं.