सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सीरियाई राष्ट्रपति कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि की है. राष्ट्रपति के दफ्तर की तरफ से जारी बयान के मुताबिक राष्ट्रपति और देश की प्रथम महिला ने कोविड-19 से हल्के लक्षण महसूस होने पर टेस्ट करवाया था. इसमें दोनों लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. लिहाजा 55 वर्षीय असद और उनकी पत्नी दो से तीन सप्ताह तक घर पर आइसोलेशन की अवधि गुजारने के बाद काम पर लौटेंगे.सीरिया में बीते हफ्ते से ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हुआ है और ऐसी ख़बरें हैं कि इजरायल ने सीरिया को वैक्सीन मुहैया करवाई है और इसके बदले में रूस को एक मोटी रकम दी है. हालांकि तीनों ही देशों ने इसपर कोई आधकारिक बयान नहीं दिया है.