बिहार चुनाव को लेकर सामने आए दो सर्वे प्रदेश में फिर एक बार, नीतीश सरकार का दावा कर रहे हैं. दोनों ही ओपिनियन पोल्स ने NDA को आसान जीत मिलती और महागठबंधन को एक बार फिर विपक्ष में दिखाया है. हालांकि जारी हुए इन आकड़ों से महागठबंधन के नेता संतुष्ट नहीं है और उन्होंने इनके गलत साबित होने का दावा किया है. जहां एक तरफ CVoter ने NDA को 147, महागठबंधन को 87, LJP को 4 और अन्य को 6 के आसपास सीटें दी हैं वहीं CSDS की तरफ से किए गए सर्वे में NDA को 138, महागठबंधन को 93, LJP को 6 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि ये आंकड़ा कितना सटीक होगा ये तो चुनाव नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा लेकिन इसने NDA खेमे में उत्साह जरूर बढ़ा दिया है.