SC on Attack on Judges: झारखंड के धनबाद में जज की संदिग्ध 'हत्या' (Dhanbad Judge Death) के मामले में Supreme Court में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने जांच एजेंसियों जैसे IB और CBI के तौर तरीकों पर गंभीर सवाल उठाए. अदालत ने कहा कि ये एजेंसियां न्यायपालिका की बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही हैं, जजों की शिकायत पर ये लोग अब जवाब तक देना उचित नहीं समझते हैं.
आपको बता दें कि सुनवाई में झारखंड सरकार ने बताया कि उसने जज की हत्या का केस CBI को सौंप दिया है, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई का पक्ष सुनने के लिए मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया. हालांकि इस दौरान SC ने देशभर में जजों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सभी राज्यों से 17 अगस्त तक जजों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए उपायों की जानकारी देने को कहा है. साथ ही CBI से भी इसपर रिपोर्ट मांगी गई है.
बता दें कि झारखंड में धनबाद के जिला एवं सत्र जज की 28 जुलाई को ऑटो से टक्कर मारकर 'हत्या' कर दी गई थी, जब वो मॉर्निंग वॉक पर थे. उस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है.
ये भी पढ़ें: भारतीय सीमा पर ड्रोन की बढ़ती गतिविधियों पर केंद्र सख्त, 'नो फ्लाइंग जोन' अधिनियम बनाया