कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच सावन में कांवड़ यात्रा (Kaanvad Yaatra ) की अनुमति देने के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) और केन्द्र सरकार को नोटिस भेजा है. जस्टिस आरएफ नरीमन की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. इस मसले पर अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी...
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने इसी महीने शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को शर्तों के साथ अनुमति दी है. CM योगी मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ कराने की अनुमति दी. इससे पहले उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अपने राज्य में कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. फैसले की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा था कि भगवान भी नहीं चाहेंगे कि इस कोरोना संकट में ऐसी यात्रा हो.