सुप्रीम कोर्ट, Supertech बिल्डर को राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने Supertech की तरफ से दायर की गई याचिका को खारिज करते हुए एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के दो टावरों को गिराने का आदेश बरकरार रखा है.
कंपनी ने टॉप कोर्ट से अपील की थी कि ट्विन टावर्स के दो टावरों में से बस एक टावर को ढहाने की मंजूरी दी जाए. कंपनी ने तर्क दिया था कि इससे ना केवल करोड़ों रुपये बचेंगे बल्कि नियमों के मुताबिक निर्माण भी होगा.
लेकिन जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली बेंच ने Supertech को किसी भी तरह की राहत देने से इनकार कर दिया.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त को आदेश दिया था कि एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट के 40 मंजिला ट्विन टावर- 16(अपेक्स) और 17(स्यान) को तीन महीने के अंदर गिरा दिया जाए.
ये भी पढ़ें| Corona Compensation: डेथ सर्टिफिकेट में कोविड से मौत नहीं तो भी मिलेगा मुआवजा, SC का निर्देश